इंडियन रेलवे ने यात्रियों को टिकट बुकिंग में दी एक नई सहूलियत

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने यात्रियों को टिकट बुकिंग में एक नई सुविधा देने का फैसला लिया है। अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए यात्री एक महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करा सकेंगे। आईआरसीटीसी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, अब यात्री महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करा सकेंगे, लेकिन इसके लिए अकाउंट होल्डर को अपना आधार नंबर आईआरसीटीसी के साथ लिंक करना होगा।
हम आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के अनुसार, यदि आप अकाउंट होल्डर का आधार नंबर वेबसाईट के साथ लिंक है तो वह महीने में 12 टिकट बुक करा सकेंगे। आईआरसीटीसी ने यह भी बताया कि जिन अकाउंट होल्डर्स का आधार नंबर वेबसाईट के साथ लिंक नहीं होगा वह पहले की तरह महीने में 6 टिकट ही बुक करने के हकदार होंगे और उनके लिए आधार नंबर आईआरसीटी के साथ लिंक करने की कोई बाध्यता नहीं है।
गौरतलब है कि आप अपने आधार को आईआरसीटीसी के अकाउंट से जाकर लिंक करा सकते है तो आपको सबसे पहले होमपेज पर प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अकाउंट होल्डर को आधार केवाईसी पर क्लिक करना होगा। क्लिक करन के बाद जो पेज खुलेगा वहां पर आपको अपना आधार नंबर भरने के लिए कहा जाएगा। आधार नंबर भरने के बाद उसके नीचे वन टाइम पासवर्ड भेजने का निर्देश होगा। आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे उपयुक्त स्थान पर भरना होगा। ओटीपी भरने के बाद आपकी आधार डिटेल सामने आएगी और उसको पूरा चेक करने के बाद आपको उसे सबमिट करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका आईआरसीटीसी खाता आधार से लिंक हो जाएगा और आप हर महीने 12 टिकट बुक करा सकेंगे।