आप पार्टी ने ‘अन्ना कैंटीन’ बना कर किया अन्ना को याद

आप पार्टी ने ‘अन्ना कैंटीन’ बना कर किया अन्ना को याद
X

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को पार्टी के 5वें स्थापना दिवस के मौके पर रामलीला मैदान में एक बार फिर 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन' के सूत्रधार अन्ना हजारे को याद किया। खास बात ये रही कि इस बार ये अंदाज बेहद अलग रहा। पार्टी ने कार्यकर्ताओं के खाने-पीने के लिए ‘अन्ना कैंटीन’ बना कर उन्हें याद किया।

आप ने आज पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस के मौके पर रामलीला मैदान में एक रैली का आयोजन किया जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर पार्टी के लगभग सभी मंत्री और नेता मौजूद थे। पिछले 6 महीने से पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने भी मंच पर आकर जनसभा को संबोधित किया। 2012 में पार्टी के गठन के बाद पहली बार 22 राज्यों के प्रतिनिधियों को बुलाकर रविवार को आप ने शक्ति-प्रदर्शन किया और उन्हीं 22 राज्यों से जुटे कार्य़कर्ताओं के खाने-पीने के प्रबंध के लिए रैली स्थल के बाहर ‘अन्ना कैंटीन’ बनाई गई थी। इसमें बाकायदा कार्य़कर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। दिल्ली और अन्य राज्यों से आये कार्य़कर्ताओं के लिए मुफ्त खाने-पीने की व्यवस्था सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जारी रही। पार्टी के अनुसार इसको आप फंड से चलाया गया।

हालांकि स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्ना को याद करते हुए कहा, ‘आज भी हमें रामलीला मैदान के वो पल याद हैं जो राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले हमने अन्ना हजारे और हजारों समर्थकों के साथ यहां बिताए थे। यहां अन्ना हजारे जी का अनशन चला करता था।’

कुमार विश्वास ने अन्ना को याद करते हुए कहा, 'उस बूढ़े फकीर ने हमें आंदोलन के लिए प्रेरित किया। हम उनके शुक्रगुजार हैं। आज कुछ लोग जो अन्ना हजारे की कृपा से ही चमके हैं, वे उन पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आते हैं लेकिन मैं उन्हें प्रणाम करता हूं।'

उल्लेखनीय है कि पार्टी की इस रैली में सभी नेताओं ने अन्ना हजारे को याद जरूर किया लेकिन पार्टी के इन तमाम वरिष्ठ नेताओं की ओर से उन्हें दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बार फिर बुलाने की पहल नहीं की गई।

Next Story