पाक में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, 6 की मौत

पाक में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, 6 की मौत
X


इस्लामाबाद। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच यहां रविवार को हुई झड़प में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

इस्लामाबाद के उपनगर फैजाबाद में विगत तीन सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए जिससे पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। समाचार पत्र डॉन के अनुसार, मृतकों की पहचान हाफिज मोहम्मद अदील, जहांजैब बट्ट, अब्दुल रहमान, मोहम्मद यारजीत, जोहैब अहमद औी मोहममद इरफान के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, झड़प में किसी पुलिस कर्मी की मौत नहीं हुई है। हालांकि कई घायल हुए हैं। इससे पहले खबर आई थी कि झड़प में एक पुलिस अधकिारी की मौत हो गई।

इस बीच पाकिस्तान में मीडिया का बंद जारी है। नतीजा है कि देश में क्या हो रहा है उसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। पाकिस्तान एक तरह से दुनिया से कट गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक प्रशासन ने सेना से मदद मांगी थी, लेकिन वह राजधानी में कहीं नहीं दिखी, जबकि आम तौर पर 11 ब्रिगेड के कमांडर को राजधानी में प्रवेश करने में कुछ मिनट ही लगते हैं।

वैसे सेना की अनिच्छा उनकी योग्यता को ही प्रदर्शित करती है। हालांकि जब- जब देश को सेना की जरूरत होती है तब- तब वह कट्टरवादियों को सुरक्षा का आश्वासन देकर उन्हें प्रोत्साहित ही करते रहे हैं।

पाकिस्तान मीडिया में लीक हुए ई-मेल के अनुसार, नागरिक प्रशासन ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए 111 ब्रिगेड के कमांडर से सीधा मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन इस निवेदन के भेजे जाने के कई घंटे बाद भी इस्लामाबाद या रावलपिंडी में सेना की कोई हलचल नहीं दिखी। दरअसल, यह निवेदन सेना के जनरल के जरिए भेजा जाना चाहिए था।

विदित हो कि फैजबाद में धरना-प्रदर्शन कानून मंत्री जाहिद अहमद के इस्तीफे की मांग को लेकर शुरू हुई। सांसदों की शपथ के शब्दों में बदलाव को मौलवी खादिम हुसैन और उसके अनुयायियों ने ने ईश निंदा माना है और इसे मुद्दा बनाया है। हालांकि इस बदलाव को उलट दिया गया है, लेकिन प्रदर्शनकारी हामिद के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।

Next Story