जम्मू : शोपियां में एक जवान को अगवा कर की हत्या

जम्मू : शोपियां में एक जवान को अगवा कर की हत्या

जम्मू। श्रीनगर में आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शोपियां जिले में शनिवार सुबह एक जवान को गोलियों से छली कर दिया है बताया जा रहा है कि मारा गया सैनिक की पहचान इसी जिले के सेनसेन गांव में रहने वाले इरफान अहमद डार के रूप में हुई है।

हम आपको बता दें कि वह एक दिन पहले से लापता की खबर भी थी पुलिस ने आशंका जताई कि उसे आतंकियों ने अगवा किया। उसकी उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में तैनाती थी। इरफान करीब 10 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इरफान की लाश स्थानीय नागरिकों ने देखी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर की। एसएसपी शोपियां अम्बारकर श्रीराम ने कहा, ”उसे आतंकियों द्वारा अगवा किये जाने का शक था। उसकी कार भी घटनास्थल के पास मिली।” गौरतलब है कि जवान की हत्या पर मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि ‘ऐसे बर्बर कृत्‍यों से घाटी में शांति और सामान्‍य हालत लाने की हमारी प्रतिबद्धता कमजोर नहीं होगी।

Next Story