दिवालियापन संहिता मामले में संशोधन के लिए मोदी सरकार लाएगी नया अध्यादेश

दिवालियापन संहिता मामले में संशोधन के लिए मोदी सरकार लाएगी नया अध्यादेश
X

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दिवाला और दिवालियापन संहिता में संशोधन को मंजूरी दे दी है जिसके तहत इससे जुड़े अध्यादेश का प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।

वित्तमंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को कहा कि दिवाला और दिलालियापन संहिता में कुछ बदलावों का प्रस्ताव किया गया है। इससे जुड़ी जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

इन संशोधनों से जुड़ा विधेयक अगले सत्र में संसद के समक्ष रखा जाएगा। दिवाला और दिवालियापन संहिता किसी व्यक्ति या कंपनी के दिवालिया होने की स्थिति में ऋणों की वसूली से जुड़े प्रावधान मुहैया कराता है ताकि ऋणों की वसूली में अनावश्यक देरी और उससे होने वाले नुकसानों से बचा जा सके।

Next Story