रेलवे : अब एक एसएमएस से हो सकेगा टिकट कैंसिल
X
भोपाल। आप भी ट्रेन का सफर करने जा रहे थे लेकिन अचानक प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ रहा है, तो अब आप एक एसएमएस भेजकर अपना रेल टिकट कैंसिल करवा सकेंगे। रेलवे ने यह सुविधा शुरू कर दी है। एसएमएस की प्रक्रिया से टिकट कैंसिल करवाने की प्रक्रिया में यात्री को टिकट लेते बनवाते समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाना जरूरी होगा।
ये है प्रक्रिया
टिकट बुक करवाते समय आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा। इस मोबाइल नंबर से ही टिकट कैंसिल का मैसेज भेजना होगा। इसके लिए अपने मोबाइल पर अंग्रेजी में कैंसिल पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर लिखकर 139 पर एसएमएस करना होगा। यह एसएमएस करते ही यात्री के मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें ओटीपी नंबर मिलेगा। मोबाइल पर ओटीपी लिखकर यह नंबर दोबारा 139 पर एसएमएस करना होगा। इसके ठीक बाद यात्री को उसकी टिकट कैंसिल होने और रिफंड किया जाने वाले अमाउंट का मैसेज मिल जाएगा।
ऐसे मिलेगी रिफंड राशि
यात्री को अपना मूल टिकट निर्धारित समय-सीमा के अंदर आरक्षण कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। टिकट देखने के बाद यात्री को यहीं से आरक्षण राशि वापस मिल सकेगी।
ये भी होगी सुविधा
एसएमएस के माध्यम से यात्री अपनी कंफर्म टिकट के अलावा आरएसी टिकट और प्रतीक्षा सूची की टिकट भी निर्धारित समय-सीमा में ही रद्द कर सकता है।