Home > Archived > रोक से ट्रकों की लगी लाइन, ट्रांसपोर्टर परेशान

रोक से ट्रकों की लगी लाइन, ट्रांसपोर्टर परेशान

रोक से ट्रकों की लगी लाइन, ट्रांसपोर्टर परेशान
X

ग्वालियर/ विशेष प्रतिनिधि। गोल पहाड़िया क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने शहर के अंदर आने वाले सभी भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे अब व्यापारी और ट्रांसपोर्टर परेशान हैं। शहर के बाहर के नाकों पर ट्रकों की लाइन लग गई है।

उल्लेखनीय है कि गोल पहाड़िया पर पिछले कुछ समय से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। ट्रकों से हो रही दुर्घटना में कई लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। क्षेत्रीय जनता द्वारा चक्काजाम और आंदोलन किए जाने के बाद प्रशासन ने ट्रकों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। चूंकि ट्रांसपोर्ट नगर पूरी तरह व्यवस्थित नहीं है, इस कारण तमाम व्यापारियों का माल रात में बाजारों के गोदामों में उतरता है, ऐसे में ट्रकों पर प्रतिबंध लगने से ट्रांसपोर्टर और व्यापारी मुश्किल में आ गए हैं। उनका तर्क है कि ऐसे तो उनका व्यापार चौपट हो जाएगा। प्रशासन को चाहिए कि वह दुर्घटना रोकने के लिए उचित व्यवस्था करे। आज चेम्बर पदाधिकारियों और ट्रांसपोर्टरों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात करना चाही लेकिन कोई बात नहीं बन सकी। क्योंकि प्रशासन के लिए ट्रकों से शहर में होने वाली दुर्घटनाएं सिर दर्द बनी हुई हैं। ऐसे में शहर में ट्रकों के प्रवेश का मामला अटक गया है। इस मामले में एडिशनल एसपी दिनेश कौशल का कहना है कि गोल पहाड़िया पर हो रही दुर्घटनाओं के कारण ट्रकों का शहर में प्रवेश रोका गया है। यह प्रयोग बतौर है, जनता की सुविधा के लिए करना पड़ा है।

इनका कहना है

सभी बड़े शहरों में रात में ट्रकों को शहर में प्रवेश दिया जाता है, इस पर प्रतिबंध लगाने से व्यापार चौपट हो जाएगा।

सुरेश बंसल, उपाध्यक्ष मप्र चेम्बर आॅफ कॉमर्स

डबरा वायपास टोल को फायदा पहुंचाने के लिए मार्ग डायवर्ट किया गया है, इससे शहर के बाहर ट्रकों की लाइन लग गई है।

सुनील माहेश्वरी, ट्रांसपोर्टर

Updated : 20 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top