राष्ट्रपति ट्रंप ने कांग्रेस से किया अप्रवासी वीजा में संशोधन का आग्रह

राष्ट्रपति ट्रंप ने कांग्रेस से किया अप्रवासी वीजा में संशोधन का आग्रह
X

वाशिंगटन। न्यूयार्क में हुए आतंकी हमले के बाद एक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस से सअवधि अप्रवासी वीजा में जल्द संशोधन की मांग की है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस वीजा दुरुपयोग हो रहा है। यह वीजा नियम साल 1990 में पारित हुआ था जिसमें प्रावधान है कि अमेरिकी नागरिक बनने कोई व्यक्ति अपने रिश्तेदारों को ग्रीन कार्ड पर अमेरिका बुला सकता है। अमेरिकी कंपनियां इस वीजा का प्रायोजक बनती हैं।

न्यूयॉर्क का हमलावर उजबेक आतंकी इसी वीजा के आधार पर अमेरिका आया था, लेकिन वह तकनीकी तौर पर वीजा के अनुकूल नहीं था।

विदित हो कि यह वीजा अमेरिका में प्रति वर्ष करीब 25 हजार लोग लेते हैं। इस वीजा के लिए करीब डेढ़ करोड़ लोग आवेदन करते हैं, लेकिन एक प्रतिशत लोगों को वीजा दिया जाता है।

Next Story