आरएसएस स्वयंसेवक हत्या मामला : रविंदर गोसाईं हत्या मामले में एनआईए ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के आदेश पर राष्ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के लुधियाना में हुई आरएसएस स्वयंसेवक रविंदर गोसाईं की हत्या के मामले के अनुसंधान का प्रभार ग्रहण किया है। मामले में एजेंसी ने फिर से एक प्राथमिकी संख्या-आरसी- 18/2017/एनआईए/डीएलआई भी दर्ज की है। मामले में गैरकानूनी गतिविधि निरोध अधिनियम की धारा-10,12,13, भादवि की धारा-302 व 34 और के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूर्व में इस मामले को लुधियाना पुलिस देख रही थी।
उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर को दो अज्ञात अपराधियों ने आरएसएस स्वयंसेवक रविंदर गोसाईं की हत्या कर दी थी जब वह गगनदीप कालोनी स्थित अपने आवास के बाहर बैठे थे। आईएनए दिल्ली के आईजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम इस मामले के अनुसंधान का प्रभार लेने लुधियाना गई है।
खबरों के मुताबिक इस मामले को लेकर साजिश में शामिल दो आरोपियों रमनदीप सिंह बग्गा व शार्प शूटर हरदीप सिंह शेरा को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर एनआईए व लुधियाना पुलिस पूछताछ कर रही है।