Home > Archived > इजराइल दूतावास ने प्रथम-द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों को किया याद

इजराइल दूतावास ने प्रथम-द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों को किया याद

इजराइल दूतावास ने प्रथम-द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों को किया याद
X

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास में रविवार को रिमेमबरेन्स डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर इजराइली दूतावास के तमाम अधिकारियों ने प्रथम-द्वितीय एवं उसके बाद हुए तमाम युध्दों में शहीद हुए सिपाहियों को याद किया गया।

इस मौके पर इजराइली दूतावास की पब्लिक डिप्लोमेसी मंत्री फ्रोइम डित्सा ने कहा कि राजनीति और राजनीति से परे हम उन लोगों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपनी जानें दे दीं। हम ऐसे समारोह में शिरकत कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जहां प्रथम-द्वितीय एवं उसके बाद हुए युध्दों में शहीद हुए लोगों को याद किया जा रहा है। इस मौके पर इजराइली बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं दूतावास के सभी अधिकारियों ने शहीदों को श्रध्दांजली दी।

Updated : 12 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top