धनु

आपकी राशि के स्वामी गुरु का शुक्र से योग जारी है तथा इस सोमवार की सुबह के पहले आप इन्हें शून्य अंश अन्तर पर देख भी सकेंगे। यह योग आपका कारोबारी लाभ, साख प्रतिष्ठा बढ़ाएगा। प्रभावी वर्ग से मित्रता भी देगा। प्रियजनों से आनन्दप्रद भेंट होगी तथा मित्रों से भी मेलजोल बढ़ेगा। मंगलवार, बुधवार को आकस्मिक यात्रा भ्रमण हो सकते हैं। सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार उत्तम व लाभप्रद हैं, शनिवार व्ययकारक हैं।

Updated : 12 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top