Home > Archived > धुंध से दिल्ली-झांसी मार्ग पर ट्रेनों की थम गई रफ्तार

धुंध से दिल्ली-झांसी मार्ग पर ट्रेनों की थम गई रफ्तार

धुंध से दिल्ली-झांसी मार्ग पर ट्रेनों की थम गई रफ्तार
X

-निजामुद्दीन कोचूवेली ट्रेन को रेलवे ने किया रद्द, शताब्दी समेत कई ट्रेनें लेट
-ट्रेनें लेट होने से कई यात्रियों ने रद्द कराए टिकट
ग्वालियर। उत्तर भारत में पड़ रही धुंध ने ट्रेनों का संचालन समय की पटरी से उतार दिया है। इसका सर्वाधिक असर दिल्ली रेल मार्ग से भोपाल आने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। वीआईपी ट्रेन शताब्दी भी इससे अछूती नहीं रही। गुरूवार को शताब्दी समेत दिल्ली से भोपाल रेलमार्ग की तमाम ट्रेनें घंटों देरी से ग्वालियर पहुंचीं। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को खासी परेशानी हुई।

गुरूवार को रेलवे स्टेशन पर एक भी ट्रेन समय पर नहीं आई थी। रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय ट्रेनें लेट होने से यात्रियों की प्लेटफार्म पर भीड़ दिखाई दी। साथ ही निजामुद्दीन से झांसी के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 2.50 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। वहीं कई यात्रियों ने तो ट्रेनें लेट होने पर अपनी यात्रा ही रद्द कर दी। वहीं कुछ यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय पर यात्री ट्रेनों के आने की जानकारी लेते हुए नजर आए। वहीं रेलवे ने निजामुद्दीन से चलकर कोचूवेली की ओर जाने वाली ट्रेन को 11 से 25 नवम्बर तक के लिए रद्द कर दिया है। इसी तरह यह ट्रेन कोचूवेली से 13 से 27 नवम्बर तक रद्द रहेगी।

शताब्दी गई भी देरी से, आई भी देरी से:- अतिविशिष्ट कही जाने वाली और हमेशा समय पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी इन दिनों 1 से 2 घंटे की देरी से चल रही है। नई दिल्ली से भोपाल की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस गुरूवार को 1 घंटे 31 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। इसी तरह हबीबगंज से नई दिल्ली की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 32 मिनट की देरी से ग्वलियर पहुंची।

ये गाड़ियां रहीं लेट

-मालवा एक्सप्रेस 5.30, कर्नाटक 1.44, तमिलनाडु एक्सप्रेस 2.51, अमृतसर दादर एक्सप्रेस 4.53, पंजाबमेल 4.34, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 11.31, कोल्हापुर एक्सप्रेस 1.38, एपी एसी एक्सप्रेस 1.36, ताज एक्सप्रेस 2.50,समता एक्सप्रेस 2.18, हीराकुंड एक्सप्रेस 6.33, अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस 10.7, झेलम एक्सप्रेस 5.18, केरला एक्सप्रेस 1.19, उत्कल एक्सप्रेस 2.39, पातालकोट 5.11, सचखंड एक्सप्रेस 7.22, श्रीधाम एक्सप्रेस 3.9, ओखा एक्सप्रेस 3.9, जम्मूतवी जबलपुर एक्सप्रेस 3.2 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची।

बरौनी मेल सुबह की जगह रात्रि 9.30 बजे हुई रवाना

ट्रैक पर काम होने से झांसी-कानपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। कानपुर की ओर से आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से स्टेशन पर आईं। इतना ही नहीं झांसी से आने वाली कई गाड़ियों को उरई स्टेशन पर काफी देर तक रोकने के बाद आगे की ओर रवाना किया गया। बीते चार दिनों से ग्वालियर से बरौनी व बरौनी से ग्वालियर की ओर आने वाली बरौनी मेल की चाल बुरी तरह बिगड़ी हुई है। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार को ग्वालियर से बरौनी जाने वाली बरौनी मेल अपने निर्धारित समय से 9 घंटे 40 मिनट की देरी से रात्रि 9.30 बजे रवाना हुई। जबकि बुधवार को बरौनी से आने वाली बरौनी मेल गुरूवार की दोपहर 1. 40 मिनट पर ग्वालियर पहुंची।

Updated : 10 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top