Home > Archived > दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन का फैसला वापस लिया

दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन का फैसला वापस लिया

दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन का फैसला वापस लिया
X

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने निजी वाहनों के प्रतिबंध से संबंधित सम-विषम (ऑड-इवन) नियम को वापस ले लिया है। सरकार ने यह कदम राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण (एनजीटी) द्वारा ऑड-इवन के दौरान महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट न दिए जाने के मद्देनजर उठाया है। एनजीटी के आदेश के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई एक आपात बैठक में सोमवार से प्रस्तावित सम-विषम नियम को लागू न करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सरकार ने बताया कि वह एनजीटी के फैसले के खिलाफ अपील दायर करेगी। बैठक के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पत्रकारों को बताया कि दोपहिया और महिलाओं को लेकर एनजीटी की शर्तों को देखते हुए हम ऑड-इवन नियम को लागू नहीं कर रहे हैं। हम सोमवार को एनजीटी जाकर उसके फैसले पर समीक्षा याचिका दाखिल करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर काबू के लिए सरकार ने 13 नवम्बर से अगले पांच दिनों के लिए सम-विषम योजना लागू करने की घोषणा की थी। महिलाओं और दोपहिया वाहनों को सरकार ने सम-विषम के दायरे से बाहर रखा था। जबकि एनजीटी ने आज के अपने आदेश में किसी को भी छूट दिये बिना इसे लागू करने को कहा था।

Updated : 10 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top