Home > Archived > यूसए में भारतीय मूल के शख्स को 20 साल की सुनाई सजा

यूसए में भारतीय मूल के शख्स को 20 साल की सुनाई सजा

यूसए में भारतीय मूल के शख्स को 20 साल की सुनाई सजा
X

न्यूयॉर्क। अमेरिकी अदालत भारतीय मूल के नितिन पी सिंह (48) को पत्नी की हत्या करने के मामले में 20 साल जेल की सजा सुनाई है। उसने पत्नी पर चाकू से करीब 40 बार वार किया था।

न्यू जर्सी के सलेम में सुपीरियर कोर्ट की न्यायाधीश लिंडा लॉहुन ने सिंह को सजा सुनाई। सजा की 85 फीसदी मियाद पूरी करने के बाद उसे पैरोल मिलेगी।

अधिकारियों ने कहा कि जुलाई, 2016 में उसने अपनी पत्नी सीमा सिंह (42) पर चाकू से वार करके उनकी हत्या कर दी थी।नितिन ने अदालत को बताया कि उसने पत्नी पर उस वक्त हमला किया जब उसने कहा कि वह उसे छोड़कर जा रही है और साथ में सारे पैसे और बच्चों को भी ले जा रही है।

पत्नी पर हमले के बाद उसने पुलिस को फोन कर कहा कि उसकी पत्नी सांस नहीं ले रही है। बाद में उसे पत्नी की हत्या का आरोपी बनाया गया।

Updated : 9 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top