Home > Archived > रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत चीन बॉर्डर का किया दौरा

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत चीन बॉर्डर का किया दौरा

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत चीन बॉर्डर का किया दौरा
X

गंगटोक। डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने शनिवार को चीन भारत बॉर्डर पर नाथुला इलाके का दौरा किया। उन्होंने आईटीबीपी अधिकारियों से बातचीत करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। और विवादित क्षेत्र डोकलाम जाने की भी प्लानिंग थी लेकिन खराब मौसम के चलते दौरा स्थगित कर दिया गया।
और उसके बाद गंगटोक से सड़क मार्ग के जरिए रक्षा मंत्री नाथुला बॉर्डर पर पहुंची।इस दौरान चीनी सैनिकों ने भी रक्षा मंत्री का फोटो लेनी शुरू कर दी फिर रक्षा मंत्री ने बड़े उत्साह से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

गौरतलब है कि इसके अलावा सीएम पवन चामलिंग से भी रक्षा मंत्री ने उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री चामलिंग ने पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में चल रहे आंदोलन के कारण सिक्किम वासियों को हो रही परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-10 अवरुद्ध होने के कारण उसे काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है।सीएम ने केंद्र से नया हाईवे बनाने के काम में तेजी लाने का गुजारिश की है।

Updated : 8 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top