पीएम मोदी आज देंगे गुजरात को चार राजमार्गों का तोहफा

पीएम मोदी आज देंगे गुजरात को चार राजमार्गों का तोहफा
X

नई दिल्ली। केंद्र सरकार गुजरात को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय राजमार्गों का तोहफा देने जा रही है जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात में 5825 करोड़ की लागत से बनने वाले चार राष्ट्रीय राजमार्गों की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया और रसायन एव उर्वरक मंत्री अनंत कुमार उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 51 पर बैट द्वारका और ओखा के बीच केबल आधारित सिग्नेचर ब्रीज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे जिसकी लागत 962 करोड़ रुपए होगी। इसके अलावा इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पोरबंदर और द्वारका के बीच 1600 करोड़ की लागत वाली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। जिसके तहत 116.24 किलोमीटर राजमार्ग को फोर लेन में तब्दील किया जाएगा। इसके अलावा गडु-पोरबंदर सेक्शन पर भी 93.56 किलोमीटर राजमार्ग को दो और चार लेन का बनाया जाएगा। इसकी लागत 370 करोड़ रुपए है।

प्रधानमंत्री जिन दो अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें अहमदाबाद और राजकोट के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 47 व राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर 201.31 किलोमीटर मार्ग को 6 लेन में तब्दील किया जाएगा।

Next Story