पीएम मोदी ने किये द्वारकाधीश के दर्शन

जामनगर। प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर से अपने गुजरात दौरे का आगाज कर दिया है। पीएम मोदी एयरपोर्ट से द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे और यहां पर उन्होंने दर्शन और पूजा की। पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है और एक साल में यह उनका तीसरा गुजरात दौरा है। जामनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वडनगर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पड़ाव जामनगर है। यहां पर मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने उनका स्वागत किया।
हम आपको बता दें कि इसके साथ ही पीएम मोदी सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला में राजकोट के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, छह लेन वाले अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और चार लेन वाले राजकोट-मोरबी राज्य मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा वे जोरावरनगर एवं रतनपुर इलाकों में अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग संयंत्र तथा पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन भी राज्य को समर्पित करेंगे। इसके बाद यहां पर पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी गांधीनगर जाएंगे। गांधीनगर में पीएम मोदी आईआईटी-गांधीनगर की नयी इमारत का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की भी शुरुआत करेंगे।
वडनगर में पीएम मोदी के आने से वहां के लोग काफी उत्साहित हैं। ज्ञातव्य है कि पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार वडनगर जा रहे हैं। यहां पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारियां की जा रही है। साफ सफाई का काम जोरों पर है। यहां तक की पेडों को भी धोया जा रहा है। पीएम मोदी के पांच भाई बहनों में सबसे बडे भाई सोमाभाई दामोदार दास मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार वडनगर आ रहे हैं और इसको लेकर बडनगर और आसपास के गांव बादरपुर, मोलीपुर समेत इस पूरे इलाके में खासा उत्साह है।