Home > Archived > पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने फुटबॉल विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों को दी शुभकामनायें

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने फुटबॉल विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों को दी शुभकामनायें

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने फुटबॉल विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों को दी शुभकामनायें
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की मेजबानी में शुक्रवार से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों का स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी शुक्रवार से शुरू हो फीफा अंडर -17 विश्व कप की भारत द्वारा मेजबानी पर खुशी जताते हुए विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों को शुभकामना दी है, खासकर भारतीय टीम के लिए उन्होंने विशेष कामना की है।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने ट्विट कर बधाई देते हुए कहा कि फीफा फुटबॉल अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों का गर्मजोशी से स्वागत और शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि फीफा फुटबॉल अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा।

बता दें कि फीफा फुटबॉल अंडर-17 विश्व कप की शुरूआत आज से राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हो रही है। भारतीय टीम आज अपने अभियान की शुरूआत अमेरिका के खिलाफ करेगी।

Updated : 6 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top