रूस ने बढ़ाई नार्थ कोरिया की साइबर ताकत
X
सियोल। रूस की एक सरकारी कंपनी ने उत्तर कोरिया को इंटरनेट का दूसरा कनेक्शन दिया है। उच्च क्षमता वाले इस कनेक्शन से उत्तर कोरिया की साइबर ताकत काफी बढ़ गई है और उसे अलग-थलग करने के अमेरिकी प्रयास को भारी धक्का लगा है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
इस बीच अमेरिका ने अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम को और प्रभावशाली करने पर कार्य शुरू किया है। इसके लिए संसद से 440 मिलियन डॉलर (2,860 करोड़ रुपये) के अतिरिक्त बजट स्वीकृति की दरकार है।
रूसी कंपनी ट्रांस टेलीकॉम से प्राप्त यह कनेक्शन साल 2010 में चीन की कंपनी चाइना यूनीकॉम से मिले इंटरनेट कनेक्शन के अतिरिक्त होगा और उसे मजबूती देगा। इस नए कनेक्शन से उत्तर कोरिया के साइबर नेटवर्क में होने वाले किसी हमले या गड़बड़ी से निपटने में मदद मिलेगी।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार उत्तर कोरिया के पास 6,800 साइबर युद्ध विशेषज्ञों की फौज है जो दूसरे देशों पर कई बार साइबर हमले कर चुकी है। सन 2014 में इसी ने सोनी पिक्चर्स की हैकिंग थी।