रेलवे में 9.73 लाख करोड़ का निवेश होगा: रेल मंत्री

रेलवे में 9.73 लाख करोड़ का निवेश होगा: रेल मंत्री
X

मुंबई। रेलवे अगले पांच साल में 150 अरब डॉलर (9.73 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा के निवेश की योजना तैयार कर रही है। इससे 10 लाख नौकरियां लाई जा सकती हैं। यह बात रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को सुरक्षित और आरामदेह सफर कराना चाहती है। निवेश से सरकार की इस सोच को मजबूती मिलेगी। बता दें कि गोयल पहले भी रेलवे में 10 लाख नई नौकरियों की बात कह चुके हैं। उन्होंने अगस्त में ही रेल मंत्रालय का जिम्मा संभाला है। पीयूष गोयल ने कहा, हम रेलवे को नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं।रेल मंत्रालय ट्रैक के विद्युतीकरण को 4 साल में पूरा करना चाहती है, जबकि पहले इसे 10 साल में पूरा करने की योजना थी। विद्युतीकरण के बाद ईंधन खपत में सालाना करीब 10 हजार करोड़ रुपए की बचत हो सकती है। इससे घाटे में चल रही रेलवे को लागत में करीब 30 फीसदी कमी लाने में मदद मिलेगी। पिछले कुछ महीनों में ट्रेन के पटरियों से उतरने की घटनाओं को लेकर रेलवे की काफी आलोचना हुई थी।

रेलवे से जुड़ी नौकरियों की गुंजाइश उन्होंने कहा कि भारत में निवेश की बहुत गुंजाइश है लेकिन इसके लिए सोच बदलने की जरूरत है। तभी इस देश को बदला जा सकेगा। कोयला और ऊर्जा क्षेत्र में ये किया जा चुका है और अब बारी रेलवे की है।

Next Story