पीएम मोदी ने कहा - स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में मीडिया ने सकारात्मक भूमिका निभाई, देखें वीडियो

नई दिल्ली। केंद्रीय भाजपा मुख्यालय में आज दीपावली मिलन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर देश में व्यापक चर्चा होनी चाहिए। राजनीतिक दलों में लोकतांत्रिक मूल्य अत्यंत आवश्यक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों से कहा, ‘एक दौर वो भी था जब हमें मीडिया के लोगों को खोजना पड़ता था। पहले पत्रकार बिरादरी में संख्या बहुत कम होती थी लेकिन अब इसका दायरा बहुत बढ़ गया है । मीडिया सम्पर्क अब एक चुनौती बन गया है। इरादों में कोई समस्या नहीं है। मेरा अनुभव है कि मीडिया जगत में देश के लिए वेदना होती है। मीडिया ही सरकार को उसकी कमियां दिखाता है। हालांकि कुछ लोग चीजें इंजेक्ट करने भी आते है। हमें उनसे सतर्क भी रहने की आवश्यकता है।’
स्वच्छता अभियान में मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का मीडिया इतना बड़ा योगदान दे सकता है। ये हमने स्वच्छ भारत अभियान में देखा है। भले सरकार की आलोचना से अखबार भरा पड़ा हो लेकिन स्वच्छता की बात पर सभी एक साथ नजर आए और भारत जैसे देश में मीडिया का स्वच्छता अभियान से जुड़ना बहुत बड़ी बात है।
संबोधन के बाद सभी पत्रकारों से मिले प्रधानमंत्री मोदी और सेल्फी का जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री स्वयं पत्रकारों के बीच जाकर उनसे मिले। प्रधानमंत्री मोदी से पहले अमित शाह ने समारोह में आए पत्रकारों का स्वागत किया और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी।
समारोह में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी, प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेन्द्र सिंह, संगठन महामंत्री रामलाल, शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, संबित पात्रा मौजूद रहे। राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी और विधान पार्षद संजय मयूख ने आभार व्यक्त किया।