Home > Archived > बीएस धनोआ ने कहा - नवीन तकनीक से लैस होगी वायुसेना

बीएस धनोआ ने कहा - नवीन तकनीक से लैस होगी वायुसेना

बीएस धनोआ ने कहा - नवीन तकनीक से लैस होगी वायुसेना
X

नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने प्रत्येक क्षेत्र में वायुसेना की क्षमताओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। वायुसेना प्रमुख ने भारतीय वायुसेना को और शक्तिशाली बनाने के लिए मानव संसाधन के प्रशिक्षण, ढांचागत विकास और नवीन तकनीक को अपनाने की बात कही। वायुसेना प्रमुख धनोआ ने मंगलवार को पश्चिमी एयर कमान स्‍टेशन के कमांडरों के सम्‍मेलन को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। वायुसेना प्रमुख ने पश्चिमी वायु कमान की वायु क्षेत्र में सुरक्षा के बेहतर रिकॉर्ड के लिए सराहना भी की। गौरतलब है कि पश्चिमी एयर कमान स्‍टेशन के कमांडरों का सम्मेलन मंगलवार और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित हुआ। इसमें वेस्‍टर्न एयर कमांड मुख्‍यालय के अधीन सभी वायु सेना स्‍टेशनों के एयर ऑफिसर कमांडिंग/स्‍टेशन कमांडरों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान मुख्य रूप से मौजूदा तैयारियों की समीक्षा की गई| साथ ही, वायुसेना की क्षमताओं में बढ़ोत्तरी के लिए जरूरी उपायों पर चर्चा हुई।

Updated : 25 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top