फर्जी स्टांप पेपर घोटाले के दोषीअब्दुल करीम तेलगी की हालत नाजुक

बेंगलुरु। फर्जी स्टांप पेपर घोटाले के दोषी अब्दुल करीम तेलगी मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित है। उसे बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह आईसीयू में है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। तेलगी के वकील एमटी नानैया ने बताया कि तेलगी को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित हैं।
कई करोड़ रुपये के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में उसे 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह बेंगलुरु के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है और सजा के 11 साल पूरे कर चुका है।अब्दुल करीम तेलगी के मौत की खबरों पर उस समय अटकलें लग गई जब उसके भाई इरफान तेलगी ने दावा किया कि उसका भाई जिंदा है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। उसने बताया कि वह सोमवार को करीम से मिलने अस्पताल गया था।
विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत बेहद नाजुक है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। बिना जेल प्रशासन की अनुमति के वे इससे अधिक कुछ भी बताने को राजी नहीं हैं।