राहुल द्रविड़ ने कहा - मिताली और झूलन युवा लड़कियों की रोल मॉडल
X
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को युवा लड़कियों का रोल मॉडल बताया है।
द्रविड़ ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि महिला विश्व कप के बाद महिला क्रिकेट खासकर भारतीय महिला क्रिकेट में काफी बदलाव आया है। अब मिताली, झूलन और हरमनप्रीत कौर लड़कियों की रोल मॉडल हैं। उन्होंने कहा कि जैसे बैडमिंटन में साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और टेनिस में सानिया मिर्जा ने देश का नाम रोशन किया है और अधिकांश लड़कियों की रोल मॉडल रही हैं। उसी तरह अब देश की महिला क्रिकेटर भी अधिकतर लड़कियों की पसंद बनती जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट में हमें जमीनी स्तर से काम करने की जरूरत है। हमें महिला क्रिकेटरों के स्कील लेवल को विकसित करना होगा और उनके लिए और अधिक मौके पैदा करने होंगे।
भारतीय क्रिकेट के उत्थान में बीसीसीआई की भूमिका पर बोलते हुए द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां सुविधाओं और आधारभूत संरचना काफी मायने रखती है और बीसीसीआई ने वह सारी चीजें उपलब्ध करायी हैं। जिसका नतीजा है कि अब छोटे राज्यों से बड़े खिलाड़ी देश को मिल रहे हैं।
क्रिकेट के नये नियमों के अनुरूप बल्ले के आकार में किये गये परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बल्ले के आकार में परिवर्तन सही फैसला है, क्योंकि विश्व के कुछ बल्लेबाज बड़े और भारी बल्ले से खेलते हैं, जिसका उनको फायदा मिलता है। अब इस फैसले से बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
बता दें कि नए नियम के मुताबिक अब सभी खिलाड़ियों को सामान आकार के बल्ले मिलेंगे। अब बल्ले की चौड़ाई 108मिमी, गहराई 67मिमी और एजेस 40मिमी कर दिए गए हैं। सभी खिलाड़ियों को इसी बल्ले से खेलना होगा।