आतंकियों ने त्राल में किया ग्रेनेड हमला, इलाके में अफरा-तफरी

आतंकियों ने त्राल में किया ग्रेनेड हमला, इलाके में अफरा-तफरी
X

जम्मू। कश्मीर के त्राल में मंगलवार को आतंकियों ने पुलिस गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

त्राल में मंगलवार की सुबह पुलिस के एक गश्ती दल पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड कुछ दूर जाकर गिरा, जिसके चलते किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन ग्रेनेड के विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच आतंकी मौके से भाग निकले।

लेकिन एसपी अवंतीपोरा मोहम्मद जाहिद मलिक ने इस घटना से इनकार किया है। उनके अनुसार किसी ने फड़ी पर सामान बेचने वाले पर पटाखा बम फेंका। उसी से लोगों ने यह अंदाजा लगा लिया कि ग्रेनेड हमला हुआ है।

Next Story