Home > Archived > रानी मुखर्जी के पिता का हुआ निधन

रानी मुखर्जी के पिता का हुआ निधन

रानी मुखर्जी के पिता का हुआ निधन
X


मुंबई। हिंदी और बंगला फिल्मों के निर्माता-निर्देशक तथा रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का आज तड़के मुंबई में उनके निवास स्थान पर देहांत हो गया। वे 91 साल के थे। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में जुहू स्थित पर अपने घर पर आज सवेरे 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि वे काफी समय से बीमार थे। दोपहर को ही विले पार्ले के शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बेटे राजा मुखर्जी ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा पंहुचे, तो अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ अंतिम दर्शन के लिए पंहुचे।

राम मुखर्जी के पिता एस मुखर्जी अपने दौर के बड़े फिल्मकारों में से थे। राम मुखर्जी पहले अपने भाई के सहायक निर्देशक रहे। स्व. सुनील दत्त के साथ हम हिंदुस्तानी फिल्म से वे बतौर निर्देशक मैदान में आए। 1964 में उन्होंने दिलीप कुमार और वैजयंती माला बाली की जोड़ी को लेकर फिल्म लीडर का निर्देशन किया। अपने भाई एस मुखर्जी के साथ मिलकर राम मुखर्जी ने मुंबई में फिल्मालय स्टूडियो की स्थापना की, जहां 90 के दशक तक फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी। रानी मुखर्जी और प्रसोनजीत की जोड़ी को लेकर उन्होंने बंगाली फिल्म बीयर फूल का निर्देशन किया था। 1994 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म रक्तंदीर धारा उनके निर्देशन में बनी अंतिम फिल्म थी।

Updated : 22 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top