इंडियन नेवी में शामिल हुआ यह अत्याधुनिक युद्धपोत

Image Source - Google
नई दिल्ली। इंडियन नेवी में आईएनएस किलटन के रूप में एक नया अत्याधुनिक युद्धपोत शामिल किया गया है। यह युद्धपोत पानी के भीतर पनडुब्बियों को मार गिराने की क्षमता रखता है। केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कमिशनिंग सेरेमनी के दौरान इसका उद्घाटन किया। इस दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित भी रहे। इस प्रकार से भारतीय नौसेना को आईएनएस किलटन के रूप में एक नई मजबूती मिली है।
हम आपको बता दें कि नौसेना के नौसैनिक डॉकयार्ड ने इस संदर्भ में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कमोरटा क्लास श्रेणी के चार युद्धपोत में से यह तीसरा है। इसे डायरेक्टोरेट ऑफ नेवल डिजाइन ने आकार दिया है और कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने इसका निर्माण किया है। नौसैनिक डॉकयार्ड ने यह भी कहा है कि आज भारत देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होता जा रहा है। इसलिए ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय हितों को साधने के लिए घातक युद्धपोत का निर्माण किया गया है।
ज्ञातव्य है कि इसका निर्माण कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने किया है। यह युद्धपोत शिवालिक क्लास, कोलकाता क्लास, आईएनएस कामोरता और आईएनएस कदमात के बाद सबसे खतरनाक युद्धपोत है। आईएनएस किलटन देश का सबसे घातक युद्धपोत है और इसमें घातक हथियारों के अलावा सेंसर भी लगाए गए हैं। मालूम हो कि आईएनएस किलटन देश का ऐसा पहला युद्धपोत है, जिसके निर्माण में कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है। ऐसा करने से जहाज का भार तो कम हो जाता है। साथ ही साथ युद्धपोत का रखरखाव करना भी काफी आसान हो जाता है।