धनतेरस को केन्द्रीय मंत्री तोमर 2653 परिवारों को कराएंगे गृह प्रवेश

धनतेरस को केन्द्रीय मंत्री तोमर 2653 परिवारों को कराएंगे गृह प्रवेश
X

-ग्रामीण अंचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हैं पक्के आवास
ग्वालियर। धनतेरस के दिन केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर जिले के ग्रामीण अंचल में निवासरत 2653 परिवारों को पक्के आवासों में गृह प्रवेश कराएंगे। कार्यक्रम 17 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद पंचायत कार्यालय परिसर बरई में आयोजित होगा। सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन जरूरतमंद परिवारों के लिए आवास बनाए गए हैं। सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी आयोजित होंगे।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के ग्रामीण अंचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 2653 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जिले को ग्रामीण अंचल में कुल 4780 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है। पूर्ण आवासों के लिए सरकार द्वारा लगभग 39.80 करोड़ की अनुदान राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में पहुंचाई गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसएनएल द्वारा जनपद पंचायत डबरा एवं भितरवार की समस्त ग्राम पंचायतों में भारत सरकार से अनुदान प्राप्त एन.ओ.एफ.एन. (नेशनल आॅप्टिकल फाईवर नेटवर्क) परियोजना अंतर्गत स्थापित इंटरनेट सेवाओं के माध्यम से जिले की अन्य ग्राम पचायतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी की जाएगी।

Next Story