Home > Archived > राजा भईया के पिता हुए अरेस्ट

राजा भईया के पिता हुए अरेस्ट

राजा भईया  के पिता हुए अरेस्ट
X

प्रतापगढ़। जिले के कुंडा स्थित शेखपुर गांव में मोहर्रम के दिन ताजिया निकालने के रास्ते पर हनुमान मंदिर पर विगत कई वर्षों से भंडारे का आयोजन राजा उदय प्रताप सिंह के द्वारा किया जाता रहा है लेकिन पिछले वर्ष हाईकोर्ट ने भंडारे पर रोक लगा दिया था। उसके बावजूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस वर्ष जिला प्रशासन ने भंडारे की अनुमति नहीं दी है बल्कि राजा भइया के पिता को शनिवार रात हाउस अरेस्ट कर दिया गया। जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक सगुन गौतम भारी पुलिस फोर्स के साथ कुंडा में कैम्प किए हुए है। विहिप ने भंडारे का समर्थन किया विहिप और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं।

विश्वहिन्दू परिषद की ओर से राजा उदय प्रताप सिंह के भण्डारे को समर्थन मिल गया है। परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री ने कहा है भंडारा तो हो के रहेगा चाहे जो हो जाए। पिछले साल तो किसी तरह से प्रशासन ने भण्डारा अंतिम समय पर रोक दिया था और महाराज उदय प्रताप सिंह को नजरबंद करने की बात भी सामने आई थी। पर इस बार मामला थोड़ा अलग है। अचानक कुंडा के शेखपुरा आशिक गांव में पड़ने वाले हनुमान मंदिर पर जहां भण्डारा होता चला आया है साफ-सफाई करा दी गयी है। इसके अलावा वहां सड़कों के दोनों ओर भगवा झण्डे गाड़ दिये गए हैं। ये झण्डे भण्डारे में आमंत्रण का संकेत हैं।

प्रशासन ने लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है। डीएम और एसपी कुंडा में कैम्प किए हुए है। राजा भइया के पिता महाराज उदय प्रताप सिंह ताजिया जुलूस के रास्ते में शेखपुरा आशिक गांव में पड़ने वाले मंदिर पर एक बंदर की याद में भंडारा कराते हैं। यह भंडारा ठीक मोहर्रम के दिन ही होता है। पिछले वर्ष इसको लेकर कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई तो हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। बावजूद इसके उदय प्रताप सिंह अड़ गए और किसी तरह पुलिस ने भण्डारा रोका। इस बार मोहर्रम आते ही फिर से वही भंडारा प्रकरण पुलिस और प्रशासन के सामने चिंता का विषय बन गया है। अब इस मामले को लेकर प्रशासन और विहिप आमने-सामने आ गए हैं।

पिछले वर्ष तो प्रशासन किसी तरह सख्ती कर भण्डारा रोककर कोर्ट के आदेश का पालन करने में कामयाब रहा था। पर इस बार विहिप भी बीच में कूद पड़ा है, जिससे पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है। हालांकि पुलिस भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी का दावा कर रहा है।

Updated : 1 Oct 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top