Home > Archived > बीते सप्ताह सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत

बीते सप्ताह सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत

बीते सप्ताह सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी मजबूत
X



नई दिल्ली।
घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे और विदेशों में मजबूती के रूख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह भी सोने में तेजी कायम रही तथा इसकी कीमत 28,740 रऊपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढऩे के कारण चांदी की कीमत भी 40,000 रुपए प्रति किलो के स्तर को लांघ गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,172.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 16.44 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में छिटपुट लिवाली समर्थन के कारण 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की शुरऊआत 28,300 रुपए और 28,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता का रूख लिए हुई।

बाद में मजबूत वैश्विक रूख के अनुरूप भारी लिवाली गतिविधियों के कारण सप्ताहांत में ये कीमतें 440 रुपए और 440 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 28,740 रुपए और 28,590 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। गिन्नी के भाव भी 200 रऊपये की तेजी के साथ 24,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।

उतार चढ़ाव से भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत 1,050 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 40,000 रुपए के स्तर को लांघकर 40,450 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत भी 1,640 रुपए की तेजी के साथ 40,340 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों के भाव भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Updated : 9 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top