Home > Archived > ननि कराएगा गरीब कन्याओं के विवाह

ननि कराएगा गरीब कन्याओं के विवाह

ननि कराएगा गरीब कन्याओं के विवाह
X

शासन की ओर से मिलेगा स्मार्टफोन


ग्वालियर।
नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत 20 जनवरी, 1 फरवरी बसंत पंचमी एवं 28 फरवरी फुलेरा दोज को सर्वजातीय सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस विवाह समारोह में अपने बच्चों के विवाह कराने के लिए नागरिकगण नगर निगम की जनकल्याण शाखा में आवेदन जमा कर सकते हैं।

नोडल अधिकारी जनकल्याण डॉ अतिबल ंिसह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर सीमा अन्तर्गत निवास करने वाले नागरिक अपने बच्चों के विवाह के लिए कन्या एवं वर के दो-दो फोटो, उम्र संबंधी दस्तावेज ( अंकसूची, पेनकार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड ) प्रस्तुत करना होगें उक्त दस्तावेज न होने पर सिविल सर्जन का आयु संबंधी चिकित्सा प्रमाण पत्र, वर वधु के निवास संबंधी प्रमाण पत्र ( मय पोर्टल आई.डी, राशन कार्ड ) कन्या के राष्ट्रीयकृत बैंक की पास बुक की छायाप्रति आवेदन पर वर एवं कन्या दोनों के स्थायी मोबाइल नम्बर, तथा वर के निवास स्थान पर शौचालय होने का प्रमाणी करण संलग्न करे।

डॉ. यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित राशि तथा अन्य सामान के साथ ही शासन की ओर से उपहार स्वरूप स्मार्ट मोबाइल फोन भी प्रदान किया जाएगा। नागरिक अपने से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय एवं सिटीसेंटर स्थित निगम के प्रशासनिक भवन की जनकल्याण शाखा से आवेदन फार्म प्राप्त कर वही जमा कर सकते है।

Updated : 8 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top