बहुजन समाज पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

बहुजन समाज पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
X


लखनऊ|
बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 101 नामों का ऐलान किया है। इस तरह पार्टी अब तक कुल 403 विधान सभा सीटों में से 401 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। मालूम हो कि बसपा ने 100 प्रत्याशियों की तीसरी सूची शनिवार को जारी की थी।

मायावती ने 3 जनवरी को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था कि विधानसभा की 87 सीटों पर एससी और मुस्लिमों को 97 सीटों पर बसपा ने टिकट दिया है। जबकि 106 टिकट ओबीसी को दिए गए हैं। बसपा ने सवर्णों को 113 टिकट दिए हैं। इसमें 66 ब्राह्मण,36 क्षत्रिय और 11 अन्य हैं। उन्होंने कहा कि बसपा जातिवादी पार्टी नहीं है।

Next Story