अमित शाह की पत्नी शोनल शाह ने किए राधारानी के दर्शन

अमित शाह की पत्नी शोनल शाह ने किए राधारानी के दर्शन
X

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी शोनल शाह ने शुक्रवार बरसाना पहुंचकर राधारानी मंदिर के दर्शन कर अपने पति एवं पार्टी के लिए मनौती मांगी। इस अवसर पर नंदगांव के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार चुनावों की सफलता हेतु शुक्रवार पूर्वान्ह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की धर्मपत्नी शोनल शाह ने बरसाना के प्रसिद्ध मंदिर में लाड़ली राधारानी की पूजा-अर्चना की तथा मनौती मांगी। इस अवसर पर शोनल शाह ने कहा कि उनका अपने पति अमित शाह की सफलता एवं चुनावों में प्रदेश में भाजपा की सत्ता पूर्ण बहुमत प्राप्त हो। इसके लिए उन्होंने राधारानी से प्रार्थना एवं मनौती मांगी है। इस अवसर पर भाजपा केे कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया।

अन्य ख़बरे....

एक माह में तमिलनाडु में 106 किसानों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सरकार से माँगा जवाब

साइकिल का पहिया गिरने से बदल गई कहानी

Next Story