Home > Archived > पांच राज्यों में एक साथ होंगे विधानसभा चुनाव, यूपी में सात चरणों में होगी वोटिंग, गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को मतदान

पांच राज्यों में एक साथ होंगे विधानसभा चुनाव, यूपी में सात चरणों में होगी वोटिंग, गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को मतदान

पांच राज्यों में एक साथ होंगे विधानसभा चुनाव,  यूपी में सात चरणों में होगी वोटिंग,  गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को मतदान
X


नई दिल्ली|
इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी चुनावी की तारीखों का ऐलान किया। गोवा और पंजाब में चार फरवरी को वोटिंग होगी। उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा और 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे । पहले दौर की वोटिंग चार मार्च को और दूसरे चरण के लिए वोटिंग आठ मार्च को होगी। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में 407 सीटों के लिए पहला चुनाव 11 फरवरी , दूसरा 15 फरवरी, तीसरा चरण 19 फरवरी, चौथा 23 फरवरी , पांचवां 27 फरवरी, छठा चरण चार मार्च और सातवे दौर में वोटिंग आठ मार्च को होगा। 11 मार्च को सभी राज्यों में हुए चुनावों के लिए मतगणना की जाएगी यानी चुनावी नतीजे 11 मार्च को आएंगे।


-

पांच राज्यों की कुल 690 विधानसभा सीटों पर होने हैं।
-5 राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।
-5 राज्यों की 133 सीटें सुरक्षित रखी गई है।
-वोटरों को रंगीन वोटर गाइड दी जाएगी।
-वोटरों को फोटो पहचान पत्र दिए जाएंगे
-पांच राज्यों में एक लाख 85 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
-हर बूथ पर चार पोस्टर लगाए जाएंगे।
-पोलिंग स्टेशन पर व्हील चेयर की सुविधा दी जाएगी।
-वोटिंग के लिए दिव्यागों लिए खास सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
-वैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की तस्वीर होगी।
-उम्मीदवारों को नो डिमांड सर्टिफिकेट देना जरूरी होगा।
-उम्मीदवारों को बताना होगा कि उनके पास विदेशी नागरिकता नहीं है।
-ईवीएम पर उम्मीदवार की फोटो लगाई जाएगी।
-गोवा के सभी बूथों पर वोट डालने के बाद पर्ची मिलेगी।
-आज से सभी पांच राज्यों में चुनावी आचार संहिता लागू।
-केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी आचार संहिता लागू।
-चुनाव के दौरान ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए खास ध्यान रखा जाएगा।
-चुनाव प्रचार में प्लास्टिक के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी।
-कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए पोलिंग बूथ होगा।
-यूपी-पंजाब,उत्तराखंड के उम्मीदवार 28 लाख तक चुनाव में खर्च कर सकते है।
-गोवा-मणिपुर के उम्मीदवार 20 लाख तक चुनाव में खर्च कर सकते है।
-उम्मीदवारों को अपना बैंक खाता खुलवाना होगा।
-उम्मीदवार 20 हजार से ज्यादा का लेनदेन चेक से करें- चुनाव आयोग
-20 हजार से ज्यादा का चंदा चेक से लेना होगा।
-पेड न्यूज़ पर खास नजर रहेगी- चुनाव आयोग।


अन्य ख़बरे.....

एक दिन में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने कमाए 7.63 लाख

भ्रष्टाचारियों पर कसेगा शिकंजा : शिवराज

Updated : 4 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top