Home > Archived > छोटेलाल वर्मा फि र बसपा में हाल ही में आए थे भाजपा में

छोटेलाल वर्मा फि र बसपा में हाल ही में आए थे भाजपा में

आगरा। भाजपा में टिकट न मिलने से बगावत का दौर लंबे समय से चला था। टिकट वितरण के बाद शुरू हुई कलह के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बगावत को शांत करने का काफी प्रयास किया, लेकिन आखिरकार खुलकर सामने आ ही गई। फतेहाबाद से बसपा के विधायक छोटेलाल वर्मा भाजपा में पहुंचे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी। इससे उनके समर्थकों में भारी नाराजगी थी। रविवार को बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने उन्हें वापस पार्टी में शामिल करा लिया।

बसपा विधायक चुनाव का बिगुल फुंकने से पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि फतेहाबाद सीट से पार्टी उन्हें टिकट थमाएगी। लेकिन, टिकट वितरण में उनका नाम शामिल नहीं हुआ। भाजपा ने इस सीट पर सपा छोड़कर आए जितेंद्र वर्मा को मैदान में उतार दिया। इसके बाद से उनके समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। भाजपा से दोबारा बसपा में शामिल होने पर भाजपा को इस सीट पर झटका लगा है। छोटेलाल वर्मा के बसपा में जाने से बसपा को मजबूती मिलेगी, ऐसा राजनीति जानकारों का मानना है।

पूर्व मंत्री ने कराई वापसी
चुनाव में भाजपा को विधायक द्वारा बड़ा झटका दिया गया है। फतेहाबाद विधायक छोटेलाल वर्मा को बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय और जोनल कोऑर्डिनेटर सुनील चित्तोड़ के नेतृत्व में सदस्यता दिलाई गई। सुनील चित्तोड़ ने बताया कि विधायक छोटेलाल वर्मा की घर वापसी हुई है। उनके आने से पार्टी को मजबूती मिली है। जिलाध्यक्ष प्रमोद रैना ने बताया कि विधायक घर आए हैं। इस मौके पर सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

बसपा से हराया था सपा प्रत्याशी
पिछले विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद सीट से विधायक छोटेलाल वर्मा बसपा से चुनाव लड़े थे, उन्होंने मामूली अंतर से सपा प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र सिंह को हराया था। सपा ने फतेहाबाद से डॉ. राजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है, ऐसे में छोटेलाल वर्मा चुनाव लडऩे के लिए जमीन तैयार कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक बसपा को छोड़ सपा का साथ देने के कारण बसपा से भी उन्हें टिकट नहीं मिली थी। इसे देखते हुए छोलेलाल वर्मा ने भाजपा ज्वाइन की थी। अब भाजपा से टिकट न मिलने पर उन्होंने बसपा में वापसी कर ली है।

Updated : 30 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top