आज देखेंगे व्यवस्थाएं, कल से खुलेगा चिड़ियाघर

आज देखेंगे व्यवस्थाएं, कल से खुलेगा चिड़ियाघर
X

ग्वालियर पहुंचा दो सदस्यीय विशेषज्ञ दल


ग्वालियर|
पिछले तीन माह से बंद चिड़ियाघर खुलने की संभावनाएं अब बढ़ गई हैं। भोपाल से दो सदस्यीय विशेषज्ञ दल रविवार को ग्वालियर पहुंच गया है। सोमवार को यह दल चिड़ियाघर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखेगा। तत्पश्चात जिलाधीश के साथ विशेषज्ञ दल की बैठक होगी। इसके बाद मंगलवार को संभवत: चिड़ियाघर को सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा।

यहां उल्लेखनीय है कि बर्ड फ्लू से 24 जलीय पक्षी पेंटेड स्टार्क की मौत के बाद 24 अक्टूबर 2016 से चिड़ियाघर बंद है। हालांकि केन्द्रीय पशु चिकित्सा विभाग द्वारा विगत 12 जनवरी को ही म.प्र. पशु चिकित्सा विभाग को पत्र लिखकर विशेषज्ञ दल से चिड़ियाघर का निरीक्षण कराकर उसे खोलने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जब इसके बाद भी निरीक्षण के लिए विशेषज्ञ दल नहीं आया तो नगर निगम आयुक्त अनय द्विवेदी ने 23 जनवरी को संचालक, पशु चिकित्सा विभाग को पत्र लिखकर विशेषज्ञ दल भेजने का आग्रह किया। इसके फलस्वरूप रविवार शाम को शताब्दी एक्सप्रेस से दो सदस्यीय विशेषज्ञ दल ग्वालियर पहुंच गया, जिसमें डॉ. जे.एन. तपासे एवं डॉ. तुसार लोखण्डे शामिल हैं। यह दल तानसेन होटल में रात्रि विश्राम उपरांत 30 जनवरी सोमवार को सुबह 10 बजे चड़ियाघर पहुंचेगा, जहां मुख्य रूप से यह देखेगा कि अब यहां बर्ड फ्लू की कोई आशंका तो नहीं है। इसके बाद दोपहर एक बजे से जिलाधीश डॉ. संजय गोयल के साथ विशेषज्ञ दल की बैठक होगी, जिसमें इस बात का फैसला होगा कि चिड़ियाघर को खोला जाए या नहीं। हालांकि स्थानीय पशु पालन विभाग के अधिकारियों की मानें तो विशेषज्ञ दल के निरीक्षण उपरांत एक-दो दिन में चिड़ियाघर खुल जाएगा क्योंकि केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा तय मापदंड के अनुसार तीन माह तक यदि बर्ड फ्लू संक्रमण से किसी पक्षी की मौत नहीं होती है तो चिड़ियाघर को संक्रमण से मुक्त मान लिया जाता है।

इसी विशेषज्ञ दल ने फंसाया था पेंच
इसी दो सदस्यीय दल ने इससे पहले 29 नवम्बर 2016 को चिड़ियाघर का निरीक्षण किया था, तब सकारात्मक रिपोर्ट दी थी और चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू संक्रमण से मुक्त बताया था, लेकिन चड़ियाघर को खोलने के लिए केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली से स्वीकृति की बात कहकर पेंच फंसा दिया था। इसके बाद नगर निगम द्वारा प्राधिकरण को पत्र लिखकर चिड़ियाघर को खोलने की स्वीकृति मांगी थी, लेकिन प्राधिकरण ने स्वीकृति देने की वजाय इस संबंध में केन्द्रीय पशु चिकित्सा विभाग को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा था। इसके चलते मामला उलझ गया था।

इन्होंने कहा
भोपाल से विशेषज्ञ दल रविवार को ग्वालियर पहुंच गया है। सोमवार को सुबह यह दल चिड़ियाघर का निरीक्षण करेगा। इसके बाद चिड़ियाघर खुलेगा या नहीं। इसका निर्णय जिलाधीश डॉ. संजय गोयल करेंगे।

डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव,
नोडल अधिकारी, चिड़ियाघर

Next Story