Home > Archived > राहुल राय बने गठबंधन के दमदार प्रत्याशी

राहुल राय बने गठबंधन के दमदार प्रत्याशी

कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने किया शानदार स्वागत

झांसी। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन के बाद लग रही उहांपोह की स्थिती अब साफ हो गयी है आखिर कार कांग्रेस ने अपना दमदार उम्मीदवार मैदान में कर सभी के समीकरण गडबडा दिये। प्रत्यासी बनने के बाद पहली बार झांसी आये राहुल का जनता ने जोरदार स्वागत किया।

समाजबादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद बुन्देलखण्ड में सवसे महात्वपूर्ण सीट माने जाने बाली झांसी सीट पर तमाम कयास लगाये जा रहे थे आखिर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेत:तव ने अपनी मोहर युवा सोच और उभरते सितारे तथा एनएसयूआई में कई वर्षो सेवायें देने वाले युवा नेता राहुल राय के नाम पर लगायी यह खवर लगते ही कांग्रेस समर्थकों मेें उत्साह भर गया और अपने नेता की अगुआई करने के लिये रेल्वे स्टेशन पर हुजूम पहुच गया। जहां राहुल राय शताब्दी एक्सप्रेस से झांसी आये कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया सभी ने राहुल जिन्दावाद के नारे लगये और उन्हे फूलमालाओं से लाद दिया।

इसके बाद उनके समर्थक उन्हे काफिले के साथ सवसे पहले सिद्वेश्वर शिद्वपीठ ले गये जहां उन्होने पूजा अर्चना की वहां से समूचा काफिला कांग्रेस के शहर कार्यालय आये जहां कार्यकताओं के साथ बैठक कर चुनाव में जी जान से जुट जाने का आवाहन किया उन्होने बताया कि अब प्रदेश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। अब झांसी में दिग्गजों की टक्कर होगी जो रोमांच से भरी हुयी।

Updated : 28 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top