देश के सभी राज्यों में गोहत्या पर बैन लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

देश के सभी राज्यों में गोहत्या पर बैन लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
X


नई दिल्ली|
सुप्रीम कोर्ट ने गोहत्या पर पूरे देश में बैन लगाने से इंकार कर दिया है। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें दखल देने से इनकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता की की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि पशुओं के अवैध अंतर-राज्य परिवहन पर रोक लगाने के आदेश पहले ही जारी किये जा चुके हैं। कोर्ट ने कहा कि एक राज्य गोहत्या पर बैन लगा सकता है, हो सकता है दूसरा राज्य इसके लिए राजी ना हो। हम लोग राज्य के कानूनों में दखल अंदाजी नहीं करेंगे।

बता दें कि गोहत्या पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में गोहत्या पर बैन लगाने के लिए एक नया कानून लाने की भी मांग की गई थी।

Next Story