इटली में हिमस्खलन में मारे गए लेागों की संख्या बढक़र हुई 16

फैरिनदोला। इटली में एक होटल के एक विनाशकारी हिमस्खलन की चपेट में आने की घटना में मृतक संख्या बढक़र आज 16 हो गई और इसके साथ ही इस हादसे में और लोगों के जीवित बचने की उम्मीद धूमिल हो गई है।
इस बीच, इटली के मध्य अब्रुज्जो क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर स्की रिसॉर्ट कैंपो फेलिस से घायल स्कीयरों को निकालने के क्रम में घने कोहरे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों कई भूकंप आ चुके हैं। वहां पिछले हफ्ते हिमस्खलन हुआ था।
छह अन्य शवों के मिलने से 18 जनवरी को हुए हिमस्खलन में मृतक संख्या बढक़र 16 हो गई है और 13 लोग अब भी लापता हैं। नौ लोगों को मलबे से जिंदा निकाला जा चुका है। हादसे में जीवित बचा कोई व्यक्ति आखिरी बार शनिवार को निकाला गया था।
दमकल विभाग के प्रवक्ता अल्बर्टो मैओलो ने कहा, ‘‘तार्किक रूप से, समय बीतने के साथ उम्मीद धूमिल हो जाती है लेकिन हम तलाश करना जारी रखेंगे और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे।’’