Home > Archived > जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई

झांसी। बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवाद के प्रणेता जननायक कर्पूरी ठाकुर की 92वीं जयंती हरिश्चंद्र आर्या के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी राकेश सेन की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई।

अध्यक्ष राकेश सेन ने कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि व युवा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सेन ने दीप प्रज्जवलित किया। तिलक एवं पूजन के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम के उपरांत वक्ताओं में मुख्य अतिथि ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन, सच्चे समाजवाद एवं सादगी से प्रेरणा लेने का आहवान किया। राकेश सेन ने समाज में एकता एवं भाईचारे को विकास के लिये जननायक से प्रेरणा लेने का आहवान किया।

युवा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सेन ने कर्पूरी जी का वाक्य जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लडऩा सीखो से शिक्षा लेने एवं समाज में शिक्षा की महत्ता एवं राजनैतिक चेतना का आहवान किया। एनआर सेन ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन रामजी रामायणी एवं आभार मुकेश सेन एवं दद्दी सेन ने व्यक्त किया। सभा में मनोज सेन, हरिओम सेन, संजय सेन, सोनू सेन, शिवा सेन, राहुल सेन, अनिल सेन, अजय सेन आदि उपस्थित रहे।

Updated : 25 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top