यमन सीमा पर फंसे भारतीय को बचाने का सुषमा ने दिया आश्वासन

यमन सीमा पर फंसे भारतीय को बचाने का सुषमा ने दिया आश्वासन
X


नई दिल्ली|
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संघर्ष प्रभावित यमन के पास एक सीमा पर कथित तौर पर फंसे एक भारतीय नागरिक की मदद का आश्वासन दिया।

आंध्र प्रदेश के रहने वाले विजय के सउदी अरब-यमन सीमा पर फंसे होने की खबरों पर सुषमा ने ट्वीट किया कि हम उन्हें बचाने के लिए अपने हरसंभव प्रयास करेंगे। विजय सउदी अरब के जिजान से करीब 60 किलोमीटर दूर अल तिवाला में है।

सने खबरों के मुताबिक स्वयं को बचाए जाने की अपील की है और बताया है कि वह खतरनाक हालत में रह रहा है।

Next Story