राजकुमार चाहर बने भाजपा बृजक्षेत्र के चुनाव संयोजक
आगरा। भाजपा बृजक्षेत्र अध्यक्ष बीएल वर्मा ने भाजपा नेता राजकुमार चाहर को बृजक्षेत्र का चुनाव संयोजक नियुक्त किया है। बृजक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले भाजपा संगठनात्मक दृष्टि से 16 जिलों की 65 विधान सभाओं के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए राजकुमार चाहर को जिम्मेदारी दी गई है।
इस सम्बंध में सोमवार को भाजपा के जयपुर हाउस स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में भाजपा नेता राजकुमार चाहर ने कहा वे झोली फैलाकर भाजपा को जिताने के लिए लोगों से समर्थन मांगेेगे। उन्होंने कहा कि उन्हें फतेहपुरसीकरी से पार्टी द्वारा टिकट मिलने की उम्मींद थी लेकिन कोई बात नहीं। अब वह और उनका परिवार भाजपा को जिताने के लिए जुटेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान ब्रजक्षेत्र के मीडिया प्रभारी एड. सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल महाजन, राजेश अग्रवाल, डॉ. रामबाबू हरित, सहमीडिया प्रभारी केके भारद्वाज, गौरव वाष्र्णेय आदि उपस्थित रहे।
भाजपा चुनाव प्रबंधन की बैठक सम्पन्न
सोमवार को भाजपा ब्रजक्षेत्र चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बृजक्षेत्र संगठन मंत्री भवानी सिंह ने सभी व्यवस्थाओं के विभाग प्रमुखों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। बैठक में अनिल चौधरी, नागेन्द्र गामा दुबे, निर्मला दीक्षित, कमल वाल्मीकि, डॉ. भगवान दास दक्ष, दीपक खरे, हेमेन्द्र शर्मा, अर्जुन लोधी आदि उपस्थित रहे।