रात में 9 बजे के बाद आई शताब्दी
X
ट्रेनों की नहीं सुधरी चाल, यात्री हो रहे हैं परेशान
ग्वालियर| उत्तरप्रदेश,पंजाब सहित राज्य में भारी कोहरे, शीतलहर से ट्रेनें लगातार देरी से पहुंच रही हैं। सोमवार को ग्वालियर पहुंचने वाली दर्जनभर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 से 9 घंटे की देरी से पहुंची।जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोमवार को भोपाल की ओर से आने वाली जबलपुर निजामुद्दीन 1 घंटे 2 मिनट, जीटी 1 घंटे 38 मिनट, केरला 3 घंटे 15 मिनट, उत्कल 2 घंटे 51 मिनट, मिलेनियम 2 घंटे 55 मिनट, शताब्दी 2 घंटे 13 मिनट, गोवा 1 घंटे, तमिलनाडु 3 घंटे 13 मिनट, गोंडवाना 1 घंटे 36 मिनट, भोपाल एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, इंदौर देहरादून 1 घंटे 8 मिनट, तेलंगाना 2 घंटे 15 मिनट, सचखंड 3 घंटे 2 मिनट, एसीएपी 2 घंटे 2 मिनट, झेलम 1 घंटे 46 मिनट, खजुराहो इंटरसिटी 1 घंटे 13 मिनट, पंजाब 2 घंटे 9 मिनट, अंडमान 2 घंटे 7 मिनट, ताज 1 घंटे 53 मिनट, अमृतसर-दादर 2 घंटे 13 मिनट, श्रीधाम 9 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची।
वहीं दिल्ली की ओर से आने वाली मालवा 1 घंटे 23 मिनट, तमिलनाडु 1 घंटे 49 मिनट, शताब्दी 1 घंटे 48 मिनट, पंजाबमेल 3 घंटे 41 मिनट, छत्तीसगढ़ 1 घंटे 21 मिनट, स्वर्णजयंती 1 घंटे 51 मिनट, एसएपी 2 घंटे 43 मिनट, ताज 2 घंटे 27 मिनट, समता 1 घंटे 38 मिनट, हीराकुंड 1 घंटे 33 मिनट, श्रीधाम 7 घंटे 53 मिनट, गोवा 1 घंटे 54 मिनट, मंगला 1 घंटे 14 मिनट, केरला 2 घंटे 11 मिनट, उत्कल 1 घंटे 28 मिनट, पातालकोट 6 घंटे 58 मिनट, सचखंड 5 घंटे 49 मिनट, गोंडवाना 2 घंटे 29 मिनट, जीटी 1 घंटे 24 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची।