Home > Archived > थलसेना प्रमुख ने किया कश्मीर का दौरा

थलसेना प्रमुख ने किया कश्मीर का दौरा

थलसेना प्रमुख ने किया कश्मीर का दौरा
X


श्रीनगर|
थलसेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर का पहली बार दौरा करते हुए सोमवार को सुरक्षा हालात की समीक्षा की और घाटी के लोगों को भरोसा दिलाया कि सेना उनकी भलाई सुनिश्चित करेगी। पिछले साल 31 दिसंबर को इस शीर्ष पद का कार्यभार संभालने वाले जनरल रावत ने श्रीनगर, लेह एवं सियाचिन का दौरा किया।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यहां बताया कि श्रीनगर में उन्हें कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख ने जमीन पर तैनात जवानों की उनके उंचे मनोबल, अत्यंत सतर्कता बरतने एवं उनकी तैयारी के लिए सराहना की।

प्रवक्ता ने बताया कि सेना प्रमुख ने (कश्मीर के लोगों के) उनके कल्याण के प्रति सेना की प्रतिबद्धता का उन्हें फिर से भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि सियाचिन सैन्य शिविर में उन्होंने सियाचिन युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और वहां तैनात बलों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने लेह में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

Updated : 24 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top