Home > Archived > दवा कारोबारी गोपाल गुप्ता गिरफ्तार

दवा कारोबारी गोपाल गुप्ता गिरफ्तार

प्रतिबंधित दवा फैंसीड्रिल का मामला रिमांड पर होगी पूछताछ, मामला दर्ज

ग्वालियर| प्रतिबंधित दवा फैंसीड्रिल का घर में बने गोदाम में भंडारण करने वाले दवा कारोबारी गोपाल गुप्ता को नारकोटिक्स विभाग ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी ही उसे रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी के घर से दो दिन की कार्यवाई में लाखों रुपए कीमत की फैंसीड्रिल बरामद की गई है। इसे वह कहां पर ठिकाने लगाता था? पूछताछ के बाद ही राजफाश होगा।

रवि नगर में रहने वाले दवा कारोबारी गोपाल गुप्ता के घर पर दो दिन पहले नारकोटिक्स विभाग की टीम ने छापा मारा था। जांच-पड़ताल के बाद गोपाल गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दो दिन चली कार्यवाही में 100 एमएल की फैंसीड्रिल की 75 हजार बोतलें बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत 87 लाख रुपए बताई गई है। गोपाल गुप्ता की ग्वालियर में दो तथा एक दुकान मुरैना में हैं, जिन्हें सील किया गया है। इन दुकानों पर भी फैंसीड्रिल दवा बेची जाती थी। बताया गया है कि गोपाल गुप्ता को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। नारकोटिक्स विभाग टीम को उसने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है। गोपाल गुप्ता और उसकी पत्नी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पत्नी से भी टीम ने जानकारी मांगी है। टीम ने दवा कारोबारी के घर से दस्तावेजों की जांच-पड़ताल करने के बाद उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है।

प्रतिबंधित दवाओं की धड़ल्ले से हो रही बिक्री
फैंसीड्रिल दवा के अलावा और भी कई ऐसी दवाइयां हैं, जिनको चिकित्सक द्वारा पर्चे पर लिखने के बाद ही दिया जाता है। बावजूद इसके शहर में प्रतिबंधित दवाइयां धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। तरल दवाओं को युवक नशे के लिए इस्तेमाल तो करते ही हैं, साथ ही टेबलेट और कैप्सूल भी बेचे जा रहे हैं।

दो दिन से नही खोला मुंह
बताया गया है कि गोपाल गुप्ता से नारकोटिक्स विभाग की टीम ने कई बार फैंसीड्रिल के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन वह मुह में गुड़ रखकर बैठा हुआ है। जांच कर रही टीम के सामने उसने मुंह नहीं खोला है। अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। सूत्र बताते हंै कि शनिवार को दवा कारोबारी को न्यायालय ले जाया गया था, लेकिन विलम्ब हो जाने के कारण उसे रिमांड पर नहीं लिया जा सका है।

Updated : 22 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top