इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला के लिए भारत अंडर-19 टीम घोषित

इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला के लिए भारत अंडर-19 टीम घोषित
X


मुंबई|
इंग्लैंड के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू होने वाली पांच वन-डे मैचों की सीरीज के लिए भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम घोषित की गई। 18 सदस्यीय टीम में कई उन चेहरों को शामिल किया गया जो पिछले वर्ष दिसंबर में यूथ एशिया कप में खेले थे।

इन खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, हिमांशु राणा, आयुष जामवाल, हेरांब परब और शुभम गिल को जगह दी गई। गिल ने यूथ एशिया कप में दो मैचों में 74 की औसत से 148 रन बनाए। अभिषेक ने 18.37 की औसत से 5 विकेट झटके। गुजरात के विकेटकीपर हेत पटेल तथा बंगाल के इशान पोरेल को भी मौका दिया गया है। हेत अभी ईरानी कप में खेल रहे हैं।

टीम इस प्रकार है
हेरांब परब, हेत पटेल, हिमांशु राणा, आयुष जामवाल, विवेकानंद तिवारी, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, शुभम गिल, हार्विक देसाई, राहुल देसराज, कमलेश सिंह नागरकोटी, सलमान खान, प्रियम गर्ग, शिवा सिंह, यश ठाकुर, मयंक रावत, रोहन कुन्नूमल, ईशान पोरल।

Next Story