प्लेटफार्म के आखिरी में लगेंगे एटीएम, ट्रैक के पास विज्ञापन लगाने जगह देगा रेलवे

राजस्व बढ़ाने की है योजना
ग्वालियर|भारतीय रेलवे अब किराए के अलावा भी पैसे कमाने के उपायों को खंगाल रहा है। रेलवे अब ट्रेनों और ट्रैक के पास वाली जगहों पर जहां विज्ञापन लगाने के लिए जगह देगा वहीं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के आखिरी में एटीएम लगाने पर विचार कर रहा है। रेलवे चिन्हित की गई जगहों के अलावा रेल लाइन के पास की खाली जमीन, रोड ओवरब्रिज और लेवल क्रासिंग जैसे अभी तक इस्तेमाल में नहीं आ रहीं जगहों पर भी विज्ञापन लगाने की अनुमति दे सकता है। यही नहीं स्टेशनों पर बड़े एलईडी स्क्रीन लगाने, प्लेटफॉर्म, स्टेशन के भीतर यात्रियों के लिए बने पुल को भी रेल डिसप्ले नेटवर्क के तहत विज्ञापन के लिए रखा जाएगा। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रेल डिसप्ले नेटवर्क लगा दिए गए हैं, लेकिन अभी इनका परीक्षण किया जा रहा है।
आईआरसीटीसी ने अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम को लॉन्च किया :- रेलवे यात्रियों के लिए सरकार ने आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट यूटीएस यानि अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम को लॉन्च किया है। यह रेलवे की नई एप है। इसके जरिए अब यात्री ट्रेन का जनरल टिकट भी घर बैठे मोबाइल के जरिए बुक कर सकते हैं। टिकट का भुगतान करने के लिए यात्री ई-वॉलेट जैसे पेटीएम, फ्रीचार्ज आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।
प्लेटफार्म टिकट भी खरीद सकते हैं
इस एप के जरिए यात्री प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस एप को उबर और ओला से लिंक किया जाएगा, जिसके जरिए यात्री कैब भी बुक कर पाएंगे। रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरसीटीसी के माध्यम से नई योजनाओं को शुरू कर रहा है। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्राप्त होगा। यही नहीं, अतिरिक्त राजस्व के लिए रेल मंत्रायल होटल, कैब और अन्य कंपनियों के साथ बात कर रहा है।