ब्रह्म विभूतियों का किया सम्मान

झांसी। युवा ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सिद्धेश्वर भगवान मंदिर में विभिन्न क्षेत्रों में अपना अभूतपूर्व योगदान दने वाली समाज विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा विधायक रवि शर्मा व अध्यक्ष के तौर पर महासंघ के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक एवं सेवानिवृत उपशिक्षा निदेशक श्रीमती नीता उदैनिया उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान परशुराम की आरती उतारी। तत्पश्चात श्रीमती बृजलता मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि विधायक रवि शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि खिचड़ी की भांति समाज में आपसी सामंजस्य बनाए रखना जरूरी है। अध्यक्षता कर रहे रवीश त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार खिचड़ी मूंग, दाल, चावल अन्य खाने वाली सामग्री मिलाकर स्वादिष्ट बन जाती है, ठीक उसी प्रकार समाज में सभी वर्गों को आपसी समन्वय बनाकर एकजुटता का परिचय देना चाहिए।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाली ब्राह्मण विभूतियोंं एवं मंदिरों के पुजारियों के सम्मान समारोह में जिला धर्माचार्य महंत विष्णु दत्त स्वामी, कृष्णचंद्र शर्मा नारद, नरोत्तम स्वामी एडवोकेट, लल्लन महाराज, डॉ. गोरीशंकर उपाध्याय, डॉ. रवीश बुधैालिया, कालीचरण जारौलिया, कमलेश मिश्रा, महेश पांडेय, मोनू महाराज, अनूप पाठक, राजाराम मिश्रा, बसंत गोलवरकर, महेंद्र गोस्वामी, सुरेंद्र तिवारी, गोकुल दुबे, नरेंद्र त्रिपाठी, केशवेंद्र द्विवेदी, अखिलेश नारायण पिपरैया, राघवेंद्र पटसारिया, मनोज मिश्रा, मनोज पाठक, शीतल प्रसाद तिवारी, चंदप्रकाश मिश्रा, मनोज चतुर्वेदी, अतुल लिटोरिया, महेंद्र रावत, अरुण अवस्थी, अनिल व्यास, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, राधा बल्लभ बिदुआ, रमेश उपाध्याय, बाबूलाल जारोलिया, महादेव शुक्ल, अनिल व्यास, दिनेश गुरुदेव, डॉ. बाबूलाल तिवारी, सुरेश खेवरिया, हरिशंकर चतुर्वेदी, जगदीश मिश्रा, अविनाश नगाइच सहित 151 विभिन्न ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी ने शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के अंत में बाल कलाकार यश पाठक ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अखिलेश पांडेय, वीरेंद्र दूर्वार, धीरेंद्र अवस्थी, राजीव त्रिपाठी, श्रीराम सरवरिया, अजय मिश्रा, दिनेश शास्त्री, राजकुमार, पुरुषोत्तम बुधोलिया, ऋषभ त्रिपाठी, रामप्रकाश तिवारी, सोनू शर्मा, पवन पाठक, श्रीमती संध्या त्रिपाठी, अभिलाषा रावत, रागिनी मिश्रा, रेखा पांडे, इंदिरा दूर्वार, रीता शर्मा, प्रभा उपाध्याय, श्रीमती नमिता अवस्थी, मुन्नी पाठक आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन आचार्य राजीव पाठक ने किया।