Home > Archived > नगर क्षेत्र से 19 हजार बच्चे गायब

नगर क्षेत्र से 19 हजार बच्चे गायब

हाउस होल्ड सर्वे में सामने आई बड़ी गड़बड़ी

आगरा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत होने वाले हाउस होल्ड सर्वे में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इसमें विभाग के फर्जीवाड़े को छिपाने के लिए नगर क्षेत्र में स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या ही कम कर दी गई है। राज्य परियोजना निदेशालय ने इस गड़बड़ी को पकड़ा है।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर शैक्षिक सत्र में 6 से 14 साल के बच्चों की शैक्षिक स्थिति जानने के लिए हाउस होल्ड सर्वे कराया जाता है। शैक्षिक सत्र 2016-17 के सर्वे की रिपोर्ट राज्य परियोजना निदेशालय को भेजी गई। इस रिपोर्ट की जांच में निदेशालय ने बड़ी गड़बड़ी पकड़ी। इसमें नगर क्षेत्र की 2015-16 की तुलना में स्कूल जाने वाले 19 हजार बच्चे की संख्या कम कर दी गई है। वर्ष 2016-17 की रिपोर्ट में नगर क्षेत्र में 8,15,241 बच्चे दिखाए गए हैं, जबकि 2015-16 में ये संख्या 8.34 लाख थी। यानी एक साल में नगर क्षेत्र के 19 हजार बच्चे विभाग ने गायब कर दिए। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि ये बच्चे कहां गए। राज्य परियोजना निदेशक ने बीएसए को डाटा संशोधन के निर्देश दिए हैं। संशोधित डाटा 29 जनवरी तक निदेशालय को भेजनी है। सख्ती के चलते कम हो रहे बच्चे रू सूत्रों की मानें तो हाउस होल्ड सर्वे में हर साल बच्चों की संख्या कम होना कोई गलती नहीं, बल्कि पहले दर्शायी गई फर्जी छात्र संख्या को सही करने की तरफ सोची समझी रणनीति है। पहले स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालयों में फर्जी नामांकन दिखा दिया जाता था, लेकिन पिछले सालों में मिड-डे मील और यूनीफार्म वितरण की निगरानी सख्त होने और छात्रों का विवरण आनलाइन करने की कवायद के चलते ये सब हुआ है।

Updated : 17 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top