Home > Archived > रालोद नेता ने किया जनसम्पर्क

रालोद नेता ने किया जनसम्पर्क

मथुरा। रालोद नेता कु0 नरेंद्र सिंह ने गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के नगला किंकी, छोटी आटस, बड़ी आटस, जोनाई, बाटी, धोरेरा सहित तमाम गाँवो में जनसम्पर्क कर क्षेत्रीय सरदारी से आशीर्वाद लिया। वही क्षेत्रीय सरदारी ने रालोद नेता कु0 नरेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत किया।

रालोद नेता कुँ0 नरेंद्र सिंह ने क्षेत्र की जनसमस्याओ से मुखातिब होकर कहा कि अगर आप-सबने मुझे सेवा करने का मौका दिया तो क्षेत्रीय सरदारी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। जनसम्पर्क के दौरान उदयवीर सिंह, नीरज प्रधान, सूरज चौधरी, भरत सिंह मास्टर, हृदेश कुन्तल, महेश ठाकुर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

वहीं गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के गांव धोरेरा में आयोजित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रालोद नेता कु0 नरेंद्र सिंह ने कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। क्रिकेट टूर्नामेंट की दोनों टीम के खिलडिय़ों ने रालोद नेता कु0 नरेंद्र सिंह का स्वाफा बांध माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। वही रालोद नेता कु0नरेंद्र सिंह ने युवाओं के मानसिक, शारीरिक विकास के लिए खेलना अति आवश्यक बताया। इस दौरान चन्द्रपाल प्रधान, संजय कुमार, महीपाल कुमार, रवी गोस्वामी, धर्मेन्द्र, महेश ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, रती राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Updated : 16 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top